नमस्कार किसान भाइयो …..
श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा के प्रांगण पर स्थापित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा सभी किसान भाईयों के खेत की मिट्टी जांच करवा सकते हैं । जिस किसान भाई को मिट्टी जांच करवानी वह केन्द्र पर सैंपल जमा कर सकते हैं। मृदा परीक्षण में pH,EC, जैविक कार्बन,नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, सल्फर, कैल्शियम, लौह, तांबा, जिंक और मैंगनीज की पूर्ण रूप से जांच की जायेगी। जिसका चार्ज मात्र 800 रुपये प्रति नमूने का होगा।
इसके साथ जैविक कृषि के विषय पर पूरी तकनीकी जानकारी दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क
करे –
श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र
ग्राम जाखौड़ा, कैथुन सांगोद सड़क मार्ग कोटा (राज)325001
(इकाई – गोयल ग्रामीण विकास संस्थान कोटा )
क़ेंद्र के नम्बर- 8875995439
E mail – ggvs@goyalglobal.com
केंद्र का परिचय नीचे लिंक में दिया गया है – https://youtu.be/sBxU2KKLySk
वेबसाइट -www.ggvsglobal.com