गोयल ग्रामीण विकास संस्थान कोटा द्वारा स्थापित श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर हर माह की भाँति इस बार भी दिनांक 15 मार्च 2023 को जैविक कृषि की समग्र अवधारणा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस बार आपको गेहूं ,चना ,मसूर ,मैथी,धनिया,अलसी कलौंजी की परिपक्वता अवस्था वाले फ़ील्ड में विज़िट कराई जाएगी* जहां भिन्न भिन्न किस्मों पर प्रयोग चल रहा है ।एक बीघा का पोषण वाटिका मॉडल जिसमें एक परिवार के छः सदस्य के अनाज तिलहन दलहन फल सब्ज़ी,दूध की व्यवस्था एक गाय से होनी है । इसी तरह कुल पचास से अधिक फसलों अर्थात् फूल फल,सब्ज़ी,ओषधि और चारा फसल का जीवंत प्रदर्शन आप यहाँ विज़िट के समय देखेंगे ।साथ ही पूरे क़ेंद्र के प्रत्येक प्रयोग प्रकल्प पर भी विज़िट कराया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में तीन विषय पर बात होगी खाद,बीज ,दवा जिनका निर्माण खुद अपने खेत पर कैसे तैयार करे ।खाद की आसान विधि जिसको हमारे द्वारा 50 गाँव में स्थापित किया जा चुका है ।इसकी प्रेक्टिकल व सेदांतिक जानकारी हमारे प्रेरक किसान व विषय विशेषज्ञ द्वारा दी जाएगी।साथ ही सफल जैविक किसान अपने अनुभव भी साझा करेंगे।
कार्यक्रम में पंजीकरण हेतु केंद्र के मोबाइल नम्बर – 8875995439
पर अपना परिचय भेजे।
कार्यक्रम में अधिकतम 100 कृषक भाग ले सकेंगे।
प्रशिक्षण शुल्क 50 रुपये है,जो प्रशिक्षण के दिन यही पर जमा होनी है। भोजन ,अल्पाहार व पेन डायरी की व्यवस्था यही पर है ।
कार्यक्रम का समय सवेरे 8.30 बजे से शाम 6 बजे तक है।
केंद्र का परिचय नीचे लिंक में दिया गया है,
अधिक जानकारी के लिए केंद्र के मोबाइल नम्बर 8875995439 पर बात करे। केंद्र का फ़ेसबुक पेज- https://www.facebook.com/GoyalGraminVikasSansthan/
Location Link – https://g.co/kgs/m1gKBn
यदि आपने पंजीकरण करा लिया है तो उक्त दिनांक को आ रहे है या नही, कृपया सूचित करें ताकि आपकी जगह अन्य कृषक बन्धु को लाभ मिल सके।
यदि आप किसान नही है लेकिन किसानी के विषय से जुड़ें है तो कृपया अन्य बंधुओं को सूचित करने का आग्रह है।