अति आवश्यक सूचना
इस बार जैविक कृषि पर प्रशिक्षण है विशेष
इसलिए अब सीट है केवल बीस शेष ….
क्योंकि अब केंद्र पर आ रहा है पूरा प्रदेश
श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कोटा (राज) के मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 फ़रवरी 2023 को होगा । भारत का पहला केंद्र जहां गो आधारित खेती और खेत आधारित व्यवस्था । अति आधुनिक लैबरोट्री
के संग 15 एकड़ के खेत तक की व्यवस्था एक ही जगह ।
भारत के लोक सभा अध्यक्ष ,केंद्रीय कृषि मंत्री,कृषि राज्य मंत्री और राजस्थान के कृषि मंत्री के साथ विश्व स्तरीय कई कृषि वैज्ञानिक और जैविक प्रयोगकर्ता भी कर चुके है यहाँ का अवलोकन ।
इस बार भी 15 फ़रवरी को खाद ,बीज ,दवा तीन आदान के बात होगी इस कार्यक्रम में । साथ ही लेक्चर के साथ हर बात पर प्रेक्टिकल ट्रेनिंग ।इसके अलावा पूरे केंद्र का विज़िट भी कराया जाएगा ।
कार्यक्रम में पंजीकरण हेतु केंद्र के मोबाइल नम्बर – 8875995439 पर अपना परिचय भेजे।
कार्यक्रम में अधिकतम 100 कृषक भाग ले सकेंगे।
प्रशिक्षण शुल्क 50 रुपये है,जो प्रशिक्षण के दिन यही पर जमा होनी है। भोजन ,अल्पाहार व पेन डायरी की व्यवस्था यही पर है ।
कार्यक्रम का समय सवेरे 8.30 बजे से शाम 6 बजे तक है।
केंद्र का परिचय नीचे लिंक में दिया गया है,
अधिक जानकारी के लिए केंद्र के मोबाइल नम्बर 8875995439 पर बात करे।
इस बार आपको गेहूं ,चना ,मसूर ,मैथी,धनिया,अलसी कलौंजी के उत्पादन वाले खेत में विज़िट कराई जाएगी* जहां भिन्न भिन्न किस्मों पर प्रयोग चल रहा है ,पिछली बार यहाँ गेहूं *दस कुंतल प्रति बीघा उत्पादन जैविक कृषि से लिया था ।सरसों में छ: कुंतल बीघा उत्पादन था ।इस बार इसी लक्ष्य की ओर अग्रसर है । एक बीघा का पोषण वाटिका मॉडल जिसमें एक परिवार के छः सदस्य के अनाज तिलहन दलहन फल सब्ज़ी,दूध की व्यवस्था एक गाय से होनी है । इसी तरह कुल पचास से अधिक फसलों अर्थात् फूल फल,सब्ज़ी,ओषधि और चारा फसल का जीवंत प्रदर्शन आप यहाँ विज़िट के समय देखेंगे ।
यदि आपने पंजीकरण करा लिया है तो उक्त दिनांक को आ रहे है या नही ,कृपया सूचित करें ताकि आपकी जगह अन्य कृषक बन्धु को लाभ मिल सके।
यदि आप किसान नही है लेकिन किसानी के विषय से जुड़ें है तो कृपया अन्य बंधुओं को सूचित करने का आग्रह है।
rajnema8110@gmail.com