अति आवश्यक सूचना –
श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कोटा (इकाई- गोयल ग्रामीण विकास संस्थान कोटा )
की मोसम पूर्वानुमान इकाई के द्वारा प्राप्त आँकड़े के अनुसार आगामी 26-27 जनवरी 2023 को बारिश की मध्यम संभावना है जिसमे बारिश अनुमानत 0.900 (न्यूनतम ) से 6.700 mm (अधिकतम ) है । हवा का प्रवाह 12 km प्रति घंटा से 20 km प्रति घंटा तक रहेगा और वातावरण में पर्याप्त रहेगी । ये सम्भावना आगामी 29 जनवरी 2023 तक रहेगी ।सभी किसान भाई ध्यान जिसकी फसल में उक्त दिनों में सिंचाई होनी है तो कृपया मौसम को ध्यान में रखते हुए ही सिंचाई करे ताकि फसल में अतिरिक्त नमी ना हो और इसकी वजह से फ़सलो जड़ गलन की समस्या नहीं हो ।पूर्व में उत्पादित कोई भी अनाज या चारा खुले में पड़ा है तो उक्त अनाज चारा आदि को नमी से बचायें ,सुरक्षित जगह पर रखे ।
इसके अलावा किसान भाई इन चार दिनों में स्वयं को सर्दी से ज़रूर बचाये ताकि स्वास्थ्य में कोई तकलीफ़ नहीं हो ।
धन्यवाद
खेती सम्बन्धी और उतम तकनीकी जानकारी के लिए केंद्र पर हर माह की 15 तारीख़ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते है ,इस बार भी 15 फ़रवरी को बड़ा कार्यक्रम रहेगा ।इसके लिए केंद्र के फ़ोन नम्बर पर फ़ोन कर के अपना पंजीकरण करा लीजिए ।
क़ेंद्र के नम्बर- 8875995439
बहुत सुन्दर जानकारी