माधव माॅडल
- home
- माधव माॅडल
- माधव माॅडल ( बाँस निर्मित नर्सरी)
केन्द्र द्वारा निर्मित माधव माॅडल (बाँस निर्मित नर्सरी) :-
उद्देष्य – कम लागत में स्थानीय व्यवस्था के माध्यम से आधुनिक, टिकाऊ, आकर्षक नर्सरियों का सृजन करना ताकि गाँव का किसान आसानी से स्वस्थ पौधें बना सके व भूमिहीन किसान अन्य कृषकों के लिए नर्सरी तैयार कर के रोजगार सृजन कर सके।
क्षेत्रफल – 50 फीट लँम्बा, 20 फीट चैड़ा
ऊँचाई – साइड़ से 8 फीट, मध्य से 10 फीट
आवष्यक सामग्री – मजबूत बाँस, कोलतार (डामर) लोहे के पाइप, नट-बोल्ट, कट्टर मशीन या हस्त चलित कट्टर, ड्रिल मशीन या हस्त चलित उपकरण, 40ग75 फीट – 75 प्रतिशत न्ट ग्रीन शेड़नेट, रस्सी, खूँटे, फावड़ा, तगारी, गैंती, हरा रंग, ब्रश।
विधि – सर्वप्रथम सभी बाँस को रेजमाल से रगड़ कर सावधानीपूर्वक साफ करें, ध्यान रहें बाँस में कोई छेद न हो, दरार न हो, और कोई साइड़ फुटान न हो, ताकि नेट फटे नही। साइड़ व मध्य में खडें़ करने में काम आने वाले सभी बाँस को 2.5 फीट तक कोलतार (डामर) में डूबा दे, ताकि दीमक न लगे, पानी से गलन न हो। फिर आवश्यकता अनुरूप सभी जगह पर छेद कर दे ताकि नट बोल्ट कसा जा सके।
अब निम्नलिखित व्यवस्था अनुरूप नर्सरी के लिए ढ़ाँचा खड़ा करे
ऊँचाई में खडे़ बाँस हेतु 10 फीट लँम्बाई (2 फीट भाग जिस पर कोलतार या डामर लगा है उसको जमीन में गाड़ दिया जाएगा) के 12 नग को दोनों तरफ काम ले।
मध्य में खडे़ बाँ हेतु 12 फीट लँम्बाई (2 फीट डामर लगे भाग को जमीन में गाड़ दिया जाएगा) के 6 नग काम में ले।
दोनों तरफ के खडे़ बाँस को जोड़ने हेतु 10 फीट लँम्बाई के 10 नग जो 5ग5 दोनों तरफ काम में ले।
मध्य में खड़े बाँस को जोड़ने हेतु 10 फीट लँम्बाई के 10 नग जो 5 ऊपर (10 फीट ऊँम्बाई पर) 5 नीचे 8 फीट ऊँचाई पर काम ले, 4 तिरछे वी आकार में दोनों तरफ के बाँस को मध्य के बाँस से जोड़ने हेतु 10 फीट लँम्बाई के 12 नग (5ग5 दोनों ओर) काम आएंगे।
तिरछे वी आकार में जुडे़ बाँस के ठीक नीचे भी दोनों तरफ के बाँस को मध्य के बाँस को मध्य के बाँस से जोड़ने हेतु 10 फीट लँम्बाई के 10 नग (5ग5 दोनों ओर) काम आएंगे।
उक्त सभी एक दूसरे बाँस को जाड़ने हेतु लोहे के पाईप के ऐसे साँचे बना ले वेल्डिंग से, कि सभी बाँस उसमें एक दूसरी तरफ अन्दर फंस सके। सभी बाँस को जोड़ने के बाद नट बोल्ट से कस ले। इस तरह ये एक ढ़ाँचा तैयार हो जाएगा। अब उक्त ढ़ाँचे से 3 फीट दूर चारों और 2 फीट गहरी खाई खोद ले।
अब सबसे पहले 40 फीट चैड़ी, 50 फीट लँम्बी नेट को इस ऊपर ढ़की गयी नेट को 2ग2 फीट दोनों तरफ खाई में दबा दे। ध्यान रहे एक तरफ दरवाजा जरूर रखे, ताकि आवागमन आसान हो सके। दरवाजा 4 फीट चैड़ा रखें अब यदि आसपास कहीं ड्रिप इकाई लगी है तो ऊपर फोगर्स जोड़ सकते है। इस तरह यह माधव माॅडल तैयार होगा।
सावधानी – जिस जगह नर्सरी बना रहें है वो जगह जल भराव वाली न हो, अर्थात् उठी हुई हो। बाँस उपयोग करते समय ध्यान रहें मजबूत बाँस ही उपयोग करें, अन्यथा तेज हवा से टूटने का भय रहेगा व तेज गर्मी में फटने की आशंका रहती है। कार्य करते समय पूर्ण सावधानी बरतें। गड्ढे में बाँस खडे़ करते समय मजबूती से अन्दर गिट्टी आदि डाले, अन्यथा ढीला रह सकता है। बोल्ट को कस के लगाएं नहीं तो ढीले होने के बाद पूरी नर्सरी खराब होने की आशंका रहेगी।